कोरोना वायरस से मरने वाले लोगो का अब इस तरह होगा अंतिम संस्कार, सरकार ने दिए ये निर्देश

कोरोना की दहशत अब अंतिम संस्कार पर भी दिखने लगा है। कोरोना से संक्रमित 68 वर्षीय एक महिला की दिल्ली में मौत होने के बाद शनिवार को निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार को लेकर विवाद हो गया। महिला की अंत्येष्टि को लेकर हुए विवाद के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस वायरस का शिकार होने वाले लोगों के शवों की अंत्येष्टि के लिए दिशा-निर्देश तैयार करने पर काम शुरू कर दिया है।

इसलिए दिए जा रहे हैं निर्देश-

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि शव के अंतिम संस्कार से कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की आशंका नहीं है। लेकिन ऐसे में दिशा-निर्देश इस गलत धारणा को खत्म करने के लिए और किसी मृतक से रोग के नहीं फैलने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए तैयार किए जा रहे हैं।