हमले के कारण तुर्की के लोग ने किया पलायन

सीरिया (Syria) में तुर्की (Turkey) द्वारा कुर्दो के कब्जे वाले क्षेत्रों में हमला किए जाने के बाद कम से कम 100,000 लोगों को पलायन के लिए विवश होना पड़ा है बीबीसी ने संयुक्त देश की रिपोर्ट के हवाले से शुक्रवार को बताया कि कई लोगों ने अल हसाकाह  ताल तामीर शहर में शरण ले रखी है

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के क्षेत्र से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने के निर्णय के बाद तुर्की ने बुधवार को हमले किए कम से कम 11 नागरिक मारे गए हैं मानवीय समूहों का बोलना है कि प्रभावित लोगों की संख्या में  इजाफा होगा

कुर्द नेतृत्व वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ)  तुर्की समर्थक धड़ों के दर्जनों लड़ाके मारे गए हैं इस प्रयत्न में एक तुर्क सैनिक के मारे जाने की पुष्टि तुर्की की सेना ने की है

विश्लेषकों का बोलना है कि अमेरिकी सैनिकों की सीरिया से वापसी से तुर्की को हमला करने के लिए ग्रीन सिग्नल मिल गया