तेजस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मिलेगा इतने रूपए का मुआवजा

नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली बहुप्रतिक्षित तेजस ट्रेन अगर लेट हुई तो यात्रियों को पैसा रिफंड में मिलेगा. सवा छह घंटे की दूरी तय करने में अगर यह ट्रेन एक घंटे लेट हुई तो सौ रुपये  दो घंटे लेट हुई तो ढाई सौ रुपये यात्रियों को रिफंड में मिलेगा. 25 लाख रुपये का रेल यात्रा बीमा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा.

ट्रेनों की लेटलतीफी को लेकर यात्रियों को होने वाली असुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने तेजस ट्रेन के यात्रियों को थोड़ी राहत दी है. रेलवे ने तेजस ट्रेन के लिए नयी स्कीम प्रारम्भ की है. रेलवे अधिकारियो के अनुसार तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को यह प्रीमियम सुविधा दी जा रही है. इस ट्रेन के लेट होने की स्थिति में यात्रियों को आंशिक रिफंड दी जाएगी. इस ट्रेन के संचालन के लिए भारतीय रेलवे ने आईआरसीटीसी को इस्तेमाल के तौर पर दिया है. योजना अगर पास हुई तो रेलवे प्राइवेट ऑपरेटर्स को भी मौका देगा.

इस ट्रेन को फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस किया गया है. आग लगने या धुंआ उठने पर ट्रेन में ऑटोमेटिक सायरन बज उठेगा. आग नियंत्रण यंत्र से भी इस ट्रेन को लैस किया गया है. एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए दरवाजा भी सेंसट युक्त है. गेट के पास पहुंचते ही दरवाजा स्वत: खुल जाएगा. ट्रेन में जीपीएस युक्त डेस्टिनेशन बोर्ड लगा होगा जो आने वाले स्टेशन की जानकारी देगा. विमान के तर्ज पर ट्रेन में भी मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

लखनऊ से नयी दिल्ली के लिए यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर प्रातः काल 6:10 बजे चलेगी. दोपहर 12:25 बजे यह ट्रेन नयी दिल्ली पहुंचेगी. नयी दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर बाद 3:35 बजे चलेगी और रात के 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. तेजस एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्रियों को 25 लाख रुपए का रेल यात्रा बीमा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा.

इस ट्रेन में खाना बहुत ज्यादा महंगा होगा. तेजस ट्रेन के एग्जिक्यूटिव क्लास में 245 रुपया में नाश्ता मिलेगा तो 340 रुपया में खाना. खाना स्मॉल पैकेज मील के रूप में होगा. अगर यात्री ट्रेन में खाना नहीं खाना चाहते है तो वह इस खाने को घर ले जा सकते है. यह भी योजना है कि यात्रियों के मांग के आधार पर चाय, काफी, सॉफ्ट ड्रिंक दी जाए. यानी जिसे जितनी मर्जी और यात्रा के दौरान ले सके.