पाकिस्तान में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, महामारी ने अबतक 8000 लोगो को किया संक्रमित

एकाएक बढ़ा ही जा रहा कोरोना का प्रकोप आज पूरी संसार के लिए महामारी का रूप लेता रहा है। वही इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 160000 से अधिक मौते हो चुकी है।

पाकिस्तान में रविवार को कोरोना के कुल मामले 7993 हो चुके है। पंजाब, सिंध और खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पाकिस्तान में कोविड-19 के बडे हॉटस्पाट बनते जा रहे हैं। तीनों प्रांतों में वायरस पीड़ित और इनसे मरने वालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पाकिस्तान का पंजाब प्रांत कोरोना का मुख्य केंद्र है यहां 3649 संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं और 41 की मौत हो चुकी है।

लेकिन अब भी यह मृत्यु का खेल थमा नहीं है। इस वायरस ने आज पूरी संसार को हिला कर रख दिया है। कई राष्ट्रों के अस्पतालों में बेड भी नहीं बचे है तो कही खुद डाक्टर इस वायरस का शिकार बनते जा रहें है।

सिंध प्रांत वायरस पीडितों के मामले में दूसरे स्थान पर है। प्रांत में संक्रमित 2355 हैं जबकि 48 की मृत्यु हुई है। खैबर पख्तूनख्वा में सर्वाधिक 60 की मौत हो चुकी हैं और संक्रमण प्रभावितों का आंकड़ा भी आज एक हजार को पार कर 1137 हो गया।