सुशांत केस की मौत का खुला राज, फैंस ने जताई खुशी , रिया चक्रवर्ती को लेकर…

बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने खुशी जताते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से साबित हो गया कि बिहार पुलिस ने कुछ गलत नहीं किया।

 

ये अन्याय के खिलाफ जीत है। इसके अलावा बिहार के डीजीपी ने रिया चक्रवर्ती को लेकर कहा कि रिया की हैसियत नहीं कि वो बिहार के मुख्यमंत्री पर टिप्पणी करें।

सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए सीबीआई को जांच का अधिकार दिया और बिहार में दर्ज FIR को सही ठहराया। इसके साथ ही कोर्ट ने मुंबई पुलिस को जांच में सहयोग करने का आदेश दिया और कहा कि मुंबई पुलिस सभी दस्तावेज सीबीआई को सौंप दें।

सुशांत सुसाइड केस में CBI जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार, बिहार पुलिस, उनके फैंस और कई बॉलीवुड स्टार्स ने काफी खुशी जताई है।

गौरतलब है कि काफी समय से सुशांत का परिवार और उनके फैंस सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। इसी के चलते मामले में सीबीआई जांच को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आज अपना फैसला सुनाया।