ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों ने पाक की बढाई मुश्किलें, कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 5 हजार

पाकिस्तान में देशव्यापी लॉकडाउन के बीच कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। देश में कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों का अंकड़ा पांच हजार को पार कर गया है। सबसे ज्यादा बुरा हाल पंजाब प्रांत का है, जहां देश में कुल पीड़ितों में से आधे से ज्यादा मरीज हैं।

23 मार्च को एक युवा चिकित्सक ओसामा रियाज़ की कोरोनोवायरस की मृत्यु हो गई, जिसे उन्होंने अनुबंधित किया था। यह ताफतान के जरिए ईरान से गिलगित बालिस्टान लौटे कोरोना वायरस संक्रिमतों का इलाज कर रहा था। उसको इन लोगों का इलाज करने के दौरान पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई और वह कोरोना वायरस संक्रमित हो गया।

ईरान से लौटे तीर्थयात्रियों की वापसी के बाद पाकिस्तान के गिलगित बालिस्टान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में वद्धि दर्ज की गई है। वाशिंगटन स्थित गिलगित बाल्टिस्तान के एक राजनीतिक कार्यकर्ता सेंज एच सेरिंग के अनुसार यहां पहले से ही 215 मामले कोरोना वायरस के दर्ज थे जिनमें ज्यादातर मामले ईरान से लौटे लोगों से जुड़े हुए हैं और यदि परीक्षणों की संख्या बढ़ाई गई तो इन पॉजीटिव मामले और बढ़ सकते हैं।