देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हजार के पार, ईस्टर पर बंद हैं चर्च

 कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए भारत (India) में लगाए गए लॉकडाउन (Lockdown) का आज 19वां दिन है। लेकिन ये जानलेवा वायरस हर दिन विकराल रूप लेता जा रहा है। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के एक हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन का दो और सप्ताह यानि अप्रैल के अंत तक के लिए बढ़ना तय माना जा रहा है। शनिवार को राज्यों के बीच इस बात को लेकर सहमति भी बन गई है। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है।

 

  • कर्नाटक के हुबली में सब्जी दुकान में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते लोग।

 

 

  • दिल्ली के केशवपुर सब्जी मंडी पर पुलिस ड्रोन की मदद से निगरानी रख रही है।
  • लखनऊ में लॉकडाउन के बीच ईस्टर के दिन भी सेन्ट जोसेफ कैथेड्रल चर्च बंद रहा।
  • जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जम्मू के रेड जोन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है।
  • मुंबई के धारावी में बैरिकेडिंग की गई है और पुलिस बल तैनात किया गया है।
  • मुंबई में लॉकडाउन और कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम रही।