उत्तर प्रदेश के इस जिले में कोरोना मरीजों की संख्या ने पकड़ी रफ़्तार, 93 सैंपल टेस्ट में इतने लोग पॉजिटिव

कोरोनावायरस महामारी  का प्रकोप भारत  समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोनावायरस के कुल पॉजिटिव मामले 24,506 हो चुके हैं. इनमें से 18,668 एक्टिव मामले हैं और अबतक 775 लोगों की मौत हुई है.

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आज कुल 93 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसमें से 10 पॉजिटिव पाए गए हैं, और 3 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है, शेष 80 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी ने यह जानकारी दी है।

वहीं, दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 28 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.