अमेरिका को लेकर सामने आई ये बड़ी खबर, लगी हजारों लोगों की लाइनें

इस अभियान के प्रारंभिक चरण में 1710 परिवारों को मुफ्त में खाद्य सामग्री वितरित की गई है. अमेरिका की स्थिति दिनोंदिन खराब हो रही है. बेरोजगारी और आर्थिक संकट के चलते मध्यम वर्ग के लोगों को भी निशुल्क खाद्यान्न लेने के लिए लाइने लगानी पड़ रही हैं.

इस अभियान में जरूरतमंद लोगों को निशुल्क नूडल्स, चावल, स्पेगेटी, पीनट, बटर और जरूरत की चीजें दी जा रहीं है. सामान लेने के लिए हजारों की संख्या में लोग अपनी अपनी कार लेकर वहां पहुंचे.  अमेरिका के उत्तरी टेक्सास के डलास में कोरोना महामारी (Epidemic) के बाद चौथी बार ड्राइव इन फूड अभियान चलाया जा रहा है.