तीसरी लहर को लेकर समाने आई ये बड़ी खबर , जानिए क्या फिर लगेगा लॉकडाउन

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रोन भारत समेत दुनियाभर के देशों की चिंता बढ़ा दी है. भारत में ओमिक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी इस वेरिएंट ने दस्तक दे दी है. इस बीच लोगों के मन में यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि क्या अब फिर से लॉकडाउन लगाया जाएगा. इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने इस सवाल का जवाब दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.

स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी फिलहाल लॉकडाउन की संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में इजाफा होने पर सरकार अपना खास प्लान लागू करेगी, जिसका पहले फेज तब शुरू होगा जब एक हजार में से पांच लोग संक्रमित होंगे.

वहीं दूसरा फेज संक्रमण की दर एक फीसदी होने पर मतलब एक हजार में से दस लोगों के संक्रमित होने पर होगी. जैन ने कहा कि फिलहाल दिल्ली में संक्रमण दर काफी कम है ऐसे में लॉकडाउन की जरूरत नहीं है.

ओमिक्रोन के बारे में बताते हुए सत्येंद्र जैन ने कहा कि ये वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है. ऐसे में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. जैन ने लोगों से मास्क पहनने और दूसरे कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है. इसके अलावा सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिन्होंने भी वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं लगवाई है जल्द से जल्द लगवा लें.

सत्येंद्र जैन ने बताया कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर ओमीक्रोन वेरिएंट से प्रभावित देशों से आने वाले फ्लाइट को कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में विदेशों से सबसे ज्यादा फ्लाइट आती हैं, ऐसे में खतरा ज्यादा बढ़ जाता है.

वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों को आश्वस्त किया है कि कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन से घबराने की जरूरत नहीं. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार हर स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. ओमिक्रोन के मद्देनजर केजरीवाल सरकार ने ऑक्सिजन बेड्स, दवाईयों और दूसरी जरूरी चीजों के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.