जम्मू और कश्मीर में शुरू हुआ ये नया काम, आज से होगा ट्रॉयल

जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) से 370 हटाने के बाद ऐतियात के तौर पर सुरक्षा कारणों के चलते कश्मीर में बनिहाल (Banihal) से बारामूला (Baramulla) तक चलने वाली ट्रेन (Train) को बंद कर दिया गया था

लेकिन 12 नवंबर को एक बार फिर से बनिहाल-बारामुला ट्रेन सेवा शुरु हो सकती है आज ट्रॉयल हो रहा है अगर मौसम ठीक रहा तो कल से ट्रेन पटरियों पर दौड़ने लगेगी

तीन टीमों ने ऐसा लिए ट्रेन चलाने का निर्णय

रेलवे के जानकारों की मानें तो रेलवे सुरक्षा बल, डीआरएम फिरोजपुर  कश्मीर की लोकल सुरक्षा एजेंसियों ने 10 नवंबर को बनिहाल से बारामूला रूट का निरीक्षण किया सुरक्षा सहित सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए हर एक वस्तु को बारिकी से परखा उसके बाद ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया निर्णय के अनुसार आज बनिहाल से बारामूला तक ट्रेन का ट्रॉयल किया जाएगा वहीं ट्रॉयल पास होने पर 12 नवंबर से ट्रेन शुरु हो जाएगी

एक दिन में चलाई जाएंगी दो ट्रेन

रेलवे सूत्रों की मानें तो ट्रेन का ट्रॉयल पास होने पर 12 नवंबर से दो ट्रेन चलाई जाएंगी एक ट्रेन अप लाइन पर तो दूसरी डाउन लाइन पर चलेगी ट्रेन प्रातः काल 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चलेगी हालांकि जानकारों की मानें तो निरीक्षण के बाद ये तो साफ हो गया है कि ट्रेन के चलने में सुरक्षा संबंधी कोई रोढ़ा नहीं है लेकिन मौसम जरूर ट्रेन में ब्रेक लगा सकता है बताते चलें कि बीते कई दिनों से कश्मीर में भारी बर्फबारी हो रही है मौसम के चलते रेलवे कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है जानकारों का बोलना है कि ऐसे में ये भी होने कि सम्भावना है कि जहां तक मौसम साथ देगा, वहां तक ट्रेन चलाई जा सकती है