लॉकडाउन के बीच भारत में लांच हुआ ये नया स्मार्टफोन, कीमत जानकर उड़े होश

इस स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये, दूसरे वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये और तीसरे वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है।

 

वहीं, दूसरी तरफ वनप्लस 8 प्रो के बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 54,999 रखी गई है। जबकि, इसके टॉप-एंड मॉडल 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा।

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर दिया गया है।

वहीं, यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो यूजर्स को इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिला है.

जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 16 मेगापिक्सल का tertiary सेंसर मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

मोबाइल टेक्नोलॉजी में निर्माता कम्पनी वनप्लस ने एक और कदम आगे बड़ा लिया है। हाल ही में वनप्लस ने अपनी लेटेस्ट 8 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है।

अब ग्राहक इस सीरीज के वनप्लस 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन को कंपनी के आधिकारिक साइट, स्टोर और ई-कॉमर्स साइट अमेजन से खरीद सकेंगे।

कंपनी ने वनप्लस 8 5जी को 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उतारा है।