होली से पहले दिल्ली में लागू हुआ ये नया नियम, 400 से अधिक लोगो को मिलेगा…

इस दौरान उत्तरी निगम के सभी छह जोन में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दो-तीन दिन के भीतर करने के निर्देश दिए ताकि मुख्यालय में उनके नियमितिकरण की प्रकिया तेज की जा सके.

यह कमेटी उन सफाई कर्मचारियों व अनुकंपा के आधार पर लगे कर्मचारियों के नियमितिकरण के कार्य को गति देगी. महापौर ने बताया कि निगम के छह जोन से लगभग सभी सफाई कर्मचारियों की सूची आ चुकी है.

इनमें से अधिकतर कर्मचारियों तथा अनुकंपा के आधार पर लगे कर्मचारियों को होली से पहले नियमित कर दिया जाएगा.

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को होली से पहले नियमितीकरण का तोहफा मिलने जा रहा है. बताया गया है कि करीब 400 से अधिक कर्मचारी हैं जिनको नियमित किया जाना है.

इनमें से ज्यादातर अनुकंपा के आधार लगे कर्मचारी हैं. सफाईकर्मियों के नियमितिकरण को लेकर महापौर अवतार सिंह, उप महापौर योगेश वर्मा ने अतिरिक्त आयुक्त संदीप जैक्स, मुख्य श्रम कल्याण अधिकारी व अन्य अफसरों के साथ समीक्षा बैठक की थी.