लॉकडाउन के बीच सोने-चांदी की कीमत में देखने को मिला नया रिकॉर्ड, जानिये आज का रेट

कोरोना महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है. भारत में इसके संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. हलांकि 20 अप्रैल से कुछ जरूरी क्षेत्रों में छूट देने का काम सरकार करेगी, जिससे अर्थव्यवस्था की थमी गाड़ी आगे की ओर बढ़ेगी.

सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर लॉकडाउन के बाद क्या होगा ? सोने की कीमत घटेगी या फिर बढेगी…इस संबंध में जानकारों का कहना है कि जब सर्राफा बाजार खुलेगा तो निश्चित तौर पर आम आदमी को भी सोना इसी रेट के आसपास उपलब्ध होगा.

इसी तरह अगस्त डिलिवरी के लिए सोने का भाव 1,519 रुपये या 3.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 45,930 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया. इसमें 2,233 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कमजोर हाजिर मांग के अनुरूप सोना वायदा कीमतों में गिरावट दर्ज हुई. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने का भाव 0.74 प्रतिशत घटकर 1,718.90 डॉलर प्रति औंस रह गया.