लॉन्च हुई नयी Honda WR-V BS6, जानिए ये है कीमत

नई WR-V में BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है, विस्तार से बात करें तो इसमें 1.2L i-VTEC पेट्रोल इंजन लगा है जोकि 90PS पावर और 110 Nm का टॉर्क देता है. यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है. एक लीटर में यह इंजन 16.5 किलोमीटर की माइलेज देता है.

नई WR-V के लॉन्च पर होंडा कार्स इंडिया के प्रेसिडेंट और सीईओ, गाकू नाकानिशी ने कहा कि प्रीमियम स्पोर्टी लाइफ स्टाइल होंडा WR-V के भारत में इसके करीब एक लाख ग्राहक हैं.

हम निरंतर ऐसे वाहन बनाने की दिशा में काम करते हैं जो हमारे ग्राहकों को आकर्षित करें. हमें नई WR-V को नए लुक्स और फीचर्स के साथ लॉन्च करते हुए काफी खुशी हो रही है, हमें पूरा भरोसा है कि नई WR-V हमारे ग्राहकों को पसंद आएगी.

होंडा कार्स इंडिया ने भारत में अपनी नई WR-V को लॉन्च कर दिया है. एक लंबे समय से इसका इन्तजार किया जा रहा था. इस बार नई WR-V में डिजाइन, स्टाइल और बेहतर इंटीरियर देखने को मिलेगा. यह कार BS6 पेट्रोल और डीजल इंजन में आई है. आइये जानते हैं इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में.