लॉकडाउन में घर पर रहकर अपनाए ये नए हेयरस्टाइल व खुद को बनाए स्टाइलिश

लॉकडाउन के दौरान आप घर पर बैठे हेयरस्टाइल सीख सकते हैं। गर्मियों में हर समय बाल खोलना मुश्किल हो जाता है। घर पर हेयरस्टाइल सीखकर आप स्टाइलिश दिख सकते है। चलिए ट्राई करते है ट्रेंडी हेयरस्टाइल

मैसी बन

मैसी बन महिलाओं की पहली पसंद होता हैं क्योंकि मैसी बन हेयरस्टाइल स्टाइलिश के साथ साथ फैशनेबल भी होता हैं। महिलाएं पार्टी में अक्सर मैसी बन हेयरस्टाइल कैरी करना पसंद करती हैं। मैसी बन बनाना बहुत ही आसान है। घर में मैसी बन बनाने के लिए आपको हेयर पिन हेयर डोनट की जरुरत होती है।

ट्विस्ट बैक हेयर स्टाइल

कोरोना वायरस से बचने के लिए इन दिनों लोग क्वारंटाइन में हैं। क्वारंटाइन की वजह से लोग घर में कैद है। आप भी घर में बैठकर स्टाइलिश हेयरस्टाइल बना सकते हैं। गर्मियों सीजन में गर्मी से बचने के लिए और स्टाइलिश लुक के लिए आप ट्विस्ट बैक हेयर स्टाइल कैरी कर सकती हैं।