इस देश में चलती है राम के नाम की नोटे, छपती है राम की तीन तस्वीर

आयोवा की एक सोसाइटी के भीतर राम मुद्रा चलती है. यहां अमेरिकन इंडियन जनजाति आयवे के लोग रहते हैं. अमेरिका की इस सोसायटी के लोग महर्षि महेश योगी को मानते हैं.

 

महर्षि वैदिक सिटी में बसे उनके अनुयायी कामों के बदलों में इस मुद्रा में लेनदेन करते हैं. साल 2002 में “द ग्लोबल कंट्री ऑफ वर्ल्ड पीस” नामक एक संस्था ने इस मुद्रा को जारी किया और समर्थकों में बांटा.

नीदरलैंड में राम मुद्रा को कानूनी मान्यता मिली हुई है. यहां राम की एक तस्वीर के बदले 10 यूरो मिलते हैं. बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि डच सेंट्रल बैंक के अनुसार इस समय नीदरलैंड में लगभग एक लाख राम मुद्राएं चलन में हैं. लोग बैंक में जाकर इस मुद्रा के बदले 10 यूरो ले सकते हैं.

अमेरिका के आयोवा में एक वैदिक सिटी है. वहां राम मुद्रा 24 फरवरी 2002 से लेनदेन में इस्तेमाल होना शुरू हुई. वैदिक सिटी के आर्थिक और सांस्कृतिक विकास के लिए अमेरिकी सिटी काउंसिल इस मुद्रा को मान्यता देता है.

हालांकि वहां राम मुद्रा को वैदिक सिटी के बाहर इस्तेमाल के लिए लीगल टेंडर नहीं मिला है. लेकिन वैदिक सिटी में धड़ल्ले से राम मुद्रा का ही प्रयोग होता. वैसे 35 अमेरिकी राज्यों में राम पर आधारित बॉन्ड चलते हैं.

एक राम मुद्रा का मूल्य 10 अमेरिकी डॉलर तय किया गया. इस तरह के तीन नोटों का मुद्रण हुआ. जिस नोट पर एक राम, उसका मूल्य 10 डॉलर, जिसपर दो, उसकी कीमत 20 डॉलर और जिसपर राम की तीन तस्वीरें छपी हुई हों, उसकी कीमत 30 अमेरिकी डॉलर के बराबर आंकी गई.

राम नाम वाले करेंसी नोट नीदरलैंड और अमेरिका (Netherlands and America) में इस्तेमाल हो रही हैं. ये नोट वहां के एक खास सर्कल में इस्तेमाल किये जा रहे हैं. नीदरलैंड में इस मुद्रा को कानूनी मान्यता मिली हुई है. इन नोटों पर भगवान राम (Lord Ram) की तस्वीर भी होती है.