योगी सरकार ने बदला दिया इस जिले का नाम, जानिए ये है वजह

बस्ती जिला प्रशासन ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। इससे पहले इलाहाबाद का नाम प्रयागराज और फैजाबाद जिले को अयोध्या के तौर पर मान्यता मिली थी।

करीब एक वर्ष पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बस्ती मेडिकल कालेज का नाम बदलकर महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज कर दिया था। उस समय जिले का नाम बदल कर वैदिक ऋषि के नाम पर किये जाने की मांग उठी थी।

आधिकारिक सूत्रों ने रविवार को बताया कि इस सिलसिले में एक प्रस्ताव राजस्व बोर्ड को दो महीने पहले भेजा गया था जिसके बारे में बस्ती जिला प्रशासन से कुछ बिन्दुओं पर स्पष्टीकरण मांगा गया था। इस बारे में जिला प्रशासन ने शनिवार को अपने सुझाव सरकार को भेज दिये हैं।

उन्होने बताया कि नाम परिवर्तन की प्रक्रिया में करीब एक करोड़ रूपये खर्च होने का अनुमान है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद हरीश द्विवेदी और विधायक अजय कुमार सिंह इस बारे में पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र भेज चुके है।

इलाहाबाद और फैजाबाद जिलो का नाम बदल चुकी उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब बस्ती जिले का नाम बदल कर वशिष्ठ नगर या विशिष्ठी रख सकती है।