मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को हुआ ये, इमरान खान ने जताया दुख

मुंबई हमले में मास्टर माइंड हाफिज सईद पिछले कुछ वर्षों पाकिस्तान सरकार की मदद से बचता चला आ रहा है. कई बार उसको बचाने के लिए पाकिस्तान सरकार अलग-अलग हथकंडे अपनाती है, जिसके वजह से उसको सजा मिलने में समय लग रहा है.

 

बता दें की अब पाकिस्तान की एक आतंकवादी निरोधक अदालत में सात और गवाहों ने मुम्बई हमले के मुख्य साजिशकर्ता हाफिज सईद के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण में उसकी संलिप्तता के बारे में शुक्रवार को गवाही दी।

गौरतलब है कि मुंबई हमले के मामले में लाहौर की आतंकवाद निरोधक अदालत ने सईद और उसके करीबियों — हाफिज अब्दुल सलाम, मुहम्मद अशरफ और जफर इकबाल को 11 दिसंबर को आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में अभ्यारोपित किया था। बृहस्पतिवार को पांच गवाहों ने सईद और उसके करीबी इकबाल के खिलाफ गवाही दी थी।