फिल्म ‘मर्दानी 2’ को लेकर रानी मुखर्जी ने खोला ये बड़ा राज

रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ‘मर्दानी 2’ आज यानी 13 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ‘हिचकी’ के बाद रानी मुखर्जी की ये नयी फिल्म है.

फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. ट्रेलर से ही अंदाजा लगाया जा सकता था कि ये स्त्रियों की सुरक्षा  लैंगिक असमानता जैसे मुद्दों को दर्शाती नजर आएगी.  देखा जाए तो फिल्म इन दोनों ही पैमानों पर खरी उतरती नजर आती है. दर्शक, रानी मुखर्जी की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.  आज ये समाप्त हो चुका है.

रानी मुखर्जी फिल्म ‘मर्दानी 2’ में शिवानी शिवाजी रॉय नाम की पुलिस अधिकारी का भूमिका निभा रही हैं. रानी, प्रारम्भ से ही फिल्म में अपने फर्ज के लिए समर्पित नजर आती हैं. ‘मर्दानी 2’ आपको प्रीक्वल ‘मर्दानी‘ की याद दिलाएगी. फिल्म, एक ऐसे क्रिमिनल (विशाल जेठवा) को पकड़ने की कहानी है जो स्त्रियों के साथ क्रूरता से पेश आता है  फिर उसके बाद उन्हें जान से मार देता है. साथ ही शिवानी शिवाजी रॉय को वह उसे पकड़ने के लिए चैलेंज करता है. क्रिमिनल की आयु फिल्म में बेहद कम होती है. फिल्म में शिवानी किस तरह इस क्रिमिनल को पकड़ती हैं  उसका क्या हाल करती हैं इसके लिए आप फिल्म देख सकते हैं.

गोपी पूथरन ने फिल्म के डायरेक्शन से लेकर कहानी, स्क्रीनप्ले  डायलॉग का कार्य संभाला है. इन सभी चीजों में निर्देशक खरे उतरते नजर आते हैं. फिल्म का पहला भाग बहुत ज्यादा दिलचस्प है.  ये कहानी आपको बांधकर रखने वाली है. पूथरन ने हर सेकेंड को प्रयोग करते हुए शानदार कहानी रची है. स्क्रीन से आपकी नजर हटे ऐसा बिलकुल नहीं होगा. रानी मुखर्जी को एक दमदार  मजबूत पुलिस अधिकारी के रूप में दिखाया है जो आपको दंग कर देगा.