अपने बच्चे को सीने से लगाने को तड़पती रही मां, जानिए पूरी घटना

यहां एक मां अपने बच्च को जन्म देने के बाद उसे गले से भी नहीं लगा पाई थी कि कोरोना ने दोनों को हमेशा के लिए अलग कर दिया।

 

जन्म देने के कुछ ही दिनों बाद कोरोना से संक्रमित मां की जान चली गई। इस दैरान वो अपने नवजात को गले लगाने के लिए तड़पती रही।

फौजिया हनीफ ने जब अपने बच्चे के जन्म दिया तो उन्हें भरोसा था कि वह जल्द ही उसे सीने से लगा पाएंगी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।

उन्हें अलग वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया । कुछ दिनों बाद उन्हें आईसीयू में रखा गया जहां वह बच्चे को देखने और सीने से लगाने के लिए तड़पती रही और आखिर में छह दिन बाद कोरोना ने उनकी जान ले ली।

फौजिया के पति वाजिद कहते हैं, ‘फौजिया ने बच्चे की तस्वीर देखकर कहा कि यह हमारा बच्चा है। हम जल्द ही घर जाएंगे लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था।

चीन के वुहान शहर से शुरू हुए कोरोना वायरस ने दुनियाभर में अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले ली है। जबकि लाखों लोग इससे संक्रमित हैं। इस बीच ब्रिटेन के बर्मिंघम शहर से ऐसी घटना सामने आई है जिसको सुनकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएं।