मोदी सरकार का बड़ा दावा, कहा अब भारत में बनेगा एफिल टावर से भी ऊंचा ये…

यह पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर (करीब 115 फीट) ज्यादा ऊंचा है. यह भारतीय रेलवे के इतिहास का अब तक सबसे कठिन प्रोजेक्ट है.

दुनियाभर में भारत एक बार फिर इतिहास बनाने जा रहा है. जिसके बाद भारत का एक पुल विश्व का सबसे बड़ा बनने जा रहा है. आपको बता दें कि कश्मीर के रियासी जिले में दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज बन रहा है.

वहीं ऊधमपुर से बारमुला तक के इस रेल प्रोजेक्ट की कुल लंबाई करीब 326 किलोमीटर है. इस ब्रिज को बनाने के लिए कुल 25 हजार मीट्रिक टन स्टील लगाया गया है. यह पुल 266 किलोमीटर प्रतिघंटा चलने वाली हवा को भी बर्दाश्त कर सकता है. साथ ही यह भूंकप रोधी और विस्फोट रोधी भी है.

गौरतलब है कि इस ब्रिज की कुल लंबाई करीब 1.3 किलोमीटर है. जबकि यह 359 मीटर (करीब 1178 फीट) ऊंचा है. जबकि पेरिस का एफिल टावर 324 मीटर (करीब 1063 फीट ऊंचा) है. इस ब्रिज के मुख्य आर्क का व्यास 485 मीटर (1591 फीट) है. इसके सबसे ऊंचे खंभे की ऊंचाई 133.7 मीटर (करीब 439 फीट है). इस ब्रिज में कुल 17 खंभे लगे हैं.