मोदी सरकार का नया फार्मूला, कहा NPR से निवासी को अपने धर्म या…

 संशोधित नागरिकता कानून (CAA) का हंगामा अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC)  को लेकर घमासान तेज हो गया है

 

केन्द्र सरकार की ओर से NPR को मंजूरी मिलने के बाद से बढ़े टकराव पर कांग्रेस पार्टी नेता  पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने नरेन्द्र मोदी सरकार को घेरने की प्रयास की है

चिदंबरम ने बोला है कि भाजपा की प्रतिनिधित्व वाली सरकार के पास एक बड़ा  भयावह एजेंडा है यही कारण है कि उनके द्वारा अनुमोदित एनपीआर, 2010 के एनपीआर  उसके टेक्स्ट से बहुत ही अलग  खतरनाक है

भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार का एक बड़ा  अधिक खतरनाक एजेंडा है  यही कारण है कि कल उनके द्वारा अनुमोदित एनपीआर शब्दों के साथ-साथ एनपीआर 2010 के संदर्भ में बहुत ही खतरनाक  अलग है.

चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे खुशी है कि भाजपा ने 2010 में एनपीआर के लॉन्च का एक वीडियो क्लिप जारी किया है कृपया वीडियो सुनें, हम देश के सामान्य निवासियों की गणना कर रहे थे जोर रेजीडेंसी पर था न कि नागरिकता पर ‘ उन्होंने बोला कि प्रत्येक सामान्य निवासी को अपने धर्म या जन्म जगह से बेपरवाह होना चाहिए एनपीआर ने 2011 की जनगणना की तैयारी का समर्थन किया एनआरसी का कोई उल्लेख नहीं था

चिदंबरम ने कहा, ‘अगर भाजपा की मंशा ईमानदार है, तो सरकार बिना शर्त बताएं कि वो 2010 के एनपीआर फॉर्म  डिजाइन का समर्थन करती हैं  इसे विवादास्पद NRC से जोड़ने का कोई इरादा नहीं है

अगर भाजपा की मंशा ईमानदार है, तो सरकार बिना शर्त बताएं कि वो 2010 के एनपीआर फॉर्म  डिजाइन का समर्थन करती हैं  इसे विवादास्पद NRC से जोड़ने का कोई इरादा नहीं है.

बताते चलें कि केन्द्र सरकार ने राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) को मंजूरी दे दी हैं केन्द्र सरकार के इस निर्णय के विरोध में अब सवाल उठाए जाने लगे हैं हालांकि, केन्द्र सरकार ने साफ कर दिया है कि एनआरसी  एनपीआर के बीच कोई संबंध नहीं है

NRC से कितना अलग है NPR?
NPR  NRC में अंतर है NRC के पीछे जहां देश में गैरकानूनी नागरिकों की पहचान का उद्देश्य है, वहीं 6 महीने या उससे अधिक समय से लोकल क्षेत्र में रहने वाले किसी भी निवासी को NRP में जरूरी रूप से रजिस्ट्रेशन कराना होगा कोई भी आदमी देश के किसी हिस्से में छह महीने से रह रहा है, तो उसे उसी स्थान NPR में अपनी डिटेल दर्ज करानी होगी