मोदी सरकार यहाँ आम लोगों व निवेशकों को सस्ते में सोना खरीदने का दे रही है मौका, पढ़े पूरी खबर

मोदी सरकार आम लोगों  निवेशकों को सस्ते में सोना खरीदने का मौका दे रही है. प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार की सोने में निवेश की सरकारी योजना सोवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) के सातवें चरण में निवेश आज 2 दिसंबर से प्रारम्भ हो गया है. सोवरेन गोल्ड बॉन्ड में सातवें चरण में निवेश करने की अवधि 2 से 6 दिसंबर है.

खरीद सकते हैं सस्ते में सोना 
भारतीय रिजर्व बैंक की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं. आपके पास सस्ते में सोना खरीदने के लिए पांच दिन का समय है.

सोना इतना पड़ेगा सस्ता
अभी सर्राफा मार्केट में 10 ग्राम सोने का भाव 39520 रुपये चल रह है. यानी प्रति ग्राम सोने का भाव सोने की मार्केट मूल्य 3,952 रुपये प्रति ग्राम है. वहीं इस स्कीम के तहत आप 3,795 रुपये प्रतिग्राम पर सोना खरीद सकते हैं. इसके अतिरिक्त डिजिटल मोड से पेमेंट करने पर 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी. यानी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में औनलाइन निवेश करने वाले ग्राहकों के लिए एक ग्राम सोने की मूल्य 3,745 रुपये पड़ेगी. यानी आप सोने में मार्केट मूल्य से प्रति ग्राम 207 रुपये प्रति ग्राम कम मूल्य पर गोल्ड में निवेश करेंगे. यानी 10 ग्राम सोने के हिसाब से 2,070 रुपये कम चुकाएंगे.

यहां से खरीद सकते हैं 
ये बॉन्ड बैंकों, डाकघरों, एनएसई  बीएसई के अतिरिक्त स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के जरिए खरीद सकते हैं. ये बॉन्ड बैंकों से औनलाइन भी खरीदे जा सकते हैं. इसके बाद बॉन्ड खरीदने का अगला यानी तीसरा चरण 5 अगस्त  चौथा चरण 9 सिंतबर को खुलेगा.