मोदी सरकार ने 10 राज्यसभा उम्मीदवारों का किया एलान, कहा ये होंगे हमारे…

इसके अलावा असम से भुवनेश्वर कालिता, बिहार से विवेक ठाकुर, गुजरात से अभय भारद्वाज और रमीलाबेन बारा, झारखंड से दीपक प्रकाश, मणिपुर से लिएसेंबा महाराज, महाराष्ट्र से श्रीमंत उदयन राजे भोंसले, राजस्थान से राजेंद्र गेहलोद, महाराष्ट्र से आरपीआई(ए) के रामदास आठवाले और असम से बीपीएएफ के बुस्वजीत डाइमरी को टिकट दिया है।

राज्यसभा के उम्मीदवारों को लेकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में पीएम मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय चुनाव समिति के दूसरे सदस्य मौजूद थे।

भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को राज्यसभा की दस सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। भाजपा की लिस्ट में बड़ा नाम ज्योतिरादित्य सिंधिया का है, जो बुधवार को भाजपा में शामिल हुए हैं। उन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।