अब इतने लाख रुपए खर्च कर सकेंगे विधायक प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने किया ऐसा…

केन्द्रीय चुनाव आयोग ने विधान सभा चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों की चुनाव खर्च सीमा 30 लाख 80 हजार से बढ़ाकर अब 40 लाख रूपये तय कर दी है। 2017 के विधान सभा चुनाव में यह 28 लाख रुपये थे जिसमें बाद में आयोग ने दस प्रतिशत की बढ़ोतरी करके इसे 30 लाख 80 हजार रुपये कर दिया था।अब इसे बढ़ाकर 40 लाख रुपये कर दिया गया है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के विशेष कार्याधिकारी रमेश चन्द्र राय ने आयोग के इस नये फैसले की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ये सीमा बढ़ाई गई है। उम्मीदवारों को नए व तकनीकी तरीकों से अपने मतदाताओं तक पहुंचना पड़ सकता है जो कि कुछ खर्चीला हो सकता है।

UP में 7 चरणों में होगा चुनाव

प्रथम चरण-10 फरवरी

द्वितीय चरण-14 फरवरी

तृतीय चरण-20 फरवरी

चतुर्थ चरण-23 फरवरी

पांचवा चरण-27 फरवरी

छठा चरण-3 मार्च

सातवां चरण-7 मार्च

10 मार्च को होगी मतगणना