बस्ती में भ्रस्टाचार के मुद्दे पर विधायक और जिलाधिकारी आमने-सामने

बस्ती भानपुर तहसील में समाधान दिवस में विधायक संजय प्रताप जायसवाल और जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन भ्रष्टाचार के मामले में आमने सामने दिखे ।नेता जी और जिलाधिकारी के बीच के तेवर को देखकर लगा कि दोनों भरष्टाचार के मुद्दे पर एक दूसरे को नीचा दिखाने पर लग गए है।

जिलाधिकारी श्री निरंजन ने तो अधिकारियो से पूर्णरूप से भ्रस्टाचार पर अंकुश लगाने का निर्देश दिया साथ ही यह भी कह डाला कि कौन कौन अधिकारी कितना चढ़ावा चढ़ाते है सब पता है यह परंपरा छोड़कर जनता के हित का कार्य करे अन्यथा चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।जबकि विधायक जी ने भी बाद में समाधान दिवस में पहुँचकर अपनी भड़ास निकाली और कहा कि नेता दलाली नही जानता के समस्याओं का समाधान कराता है।

हालांकि आज इस प्रकरण को लेकर भानपुर तहसील सुर्ख़ियो में रहा और हर किसी की जुबान पर रहा कि जिलाधिकारी और विधायक जी आमने सामने हो गए है।वैसे भ्रष्टाचार की नींव संजय प्रताप जायसवाल विधायक रुधौली ने बस्ती महोत्सव में रखी थी।उन्होंने जिलाधिकारी पर महोत्सव के माध्यम से लाखो की वसूली का आरोप लगाया था जिसका अप्रत्यक्ष रूप से जिलाधिकारी ने भी समाधान दिवस में करारा जबाब दिया।वैसे दोनो के बीच की तकरार किस करवट बैठेगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।