स्वास्थ्य और मोटर थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी को लेकर वित्त मंत्रालय ने जारी किया ये नया निर्देश

कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच अब वित्त मंत्रालय ने अब स्वास्थ्य और मोटर थर्ड पार्टी बीमा पॉलिसी लॉकडाउन के कारण रिन्यू नहीं हो पाई थीं उन्हें रिन्यू करने के लिए 15 मई या उससे पहले भुगतान करने की अनुमति दी है।

बता दें कि इससे पहले 25 मार्च से 14 अप्रैल तक लॉकडाउन लागू था। इसके चलते बीमा धारकों को 21 अप्रैल तक बकाया प्रीमियम भुगतान करने के लिए कहा गया था। लेकिन अब यह लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऐसे में लोगों को होने वाली परेशानियों के मद्देनजर सरकार ने वाहन बीमा और स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम का भुगतान करने की तारीख 15 मई तक बढ़ा दी है। यह उन लोगों के लिए है जिनका 25 मार्च से 3 मई के बीच का प्रीमियम ड्यू है लेकिन लॉकडाउन की वजह से पेमेंट नहीं कर पा रहे हैं।