पाकिस्तान के मौलाना ने कोरोना की दहशत के बीच पूरी दुनिया का मीडिया को बताया ‘झूठा’, ये है वजह

पाकिस्तान के प्रमुख मौलाना तारिक जमील ने देश में कोरोना पीड़ितों की मद्द के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रम ‘कोरोना रिलीफ फंड टेलीथॉन’ के अवसर पर कहा कि ‘महज पाकिस्‍तान का मीडिया ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया का मीडिया झूठा है.

मौलाना ने कहा, मैं इन प्रस्तुतकर्ता के सामने माफी मांग कर एक बात कह रहा हूं. एक बहुत बड़े चैनल के मालिक ने मुझसे कहा कि कोई नसीहत करें,तब मैंने कहा कि वह चैनल से झूठ खत्‍म करें,तब उनका कहना था कि चैनल खत्‍म हो सकता है, झूठ नहीं खत्‍म हो सकता. यह सिर्फ पाकिस्तान की बात नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया का मीडिया झूठा है.