शादीशुदा लोगों को अब सरकार देगी 75 हजार रुपए, जानिए कैसे…

आगामी 16 फरवरी को श्रम विभाग मंडलीय सामूहिक विवाह का आयोजन करने जा रहा है। इसमें शामिल होने वाले हर दंपती को कुल 75 हजार रुपये का अनुदान दिया जाएगा।

इसके लिए आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। अनुदान पाने के लालच में कई ऐसे लोगों ने भी रजिस्ट्रेशन करवा डाले हैं जो या तो खुद ही नाबालिग हैं या पहले से ही शादीशुदा।

खबरों की मानें तो ऐसे भी दंपती सामने आ गए जो बाल-बच्‍चेदार हैं। सत्यापन में मामला पकड़ में आने पर रजिस्ट्रेशन निरस्त कर दिया गया। इस तरह अब तक फर्जी पाए गए करीब सवा सौ रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जा चुके हैं।

प्रयागराज में मंडलीय सामूहिक विवाह का आयोजन चल रहा है और इसमें शादी करने वाले जोड़ों को सरकार की ओर से 75 हजार रुपए का अनुदान दिया जाना है।