22 वर्ष पहले लापता हुए शख्स को गूगल ने ऐसे ढूंढ़ निकाला, पढ़े पूरी ख़बर

अमेरिका (America) के फ्लोरिडा(Florida) में 22 वर्ष पहले लापता हुए शख्स को गूगल (Google) की मदद से ढूंढ़ निकाला गया है विलियम मोल्ड्ट (William moldt) नाम का शख्स 7 नवंबर, 1997 की रात से गुमशुदा था उस रात विलियम क्लब गया  वहां से वापस नहीं लौटा विलियम जब लापता हुआ तब उसकी आयु 40 वर्ष थी परिवार वालों के पुलिस में मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी विलियम का कोई पता नहीं लग सका

विलियम के लापता होने के 22 वर्ष बाद पुलिस के पास एक कॉल आई कॉलर ने पुलिस को एक लावारिस कार के बारे में बताया जो उसने एक तालाब में देखी थी प्रॉपर्टी का सर्वे करने वाले शख्स ने अपने इलाके के बारे गूगल अर्थ पर छानबीन करते समय यह कार देखी थी वर्ष 2007 से यह कार गूगल अर्थ इमेज में नजर आ रही थी, लेकिन किसी ने नोटिस नहीं किया

यह पहली बार नहीं है जब गूगल अर्थ की मदद से किसी को ढूंढ़ा गया है इससे पहले भी पुलिस ने गूगल अर्थ के जरिए हिंदुस्तान में एक शख्स को ढूढ़ निकाला था

कैसे लापता हुआ विलियम
पाम बीच कंट्री शेरिफ कार्यालय के मुताबिक, विलियम ने ड्राइविंग के दौरान अपनी कार का कंट्रोल खो दिया  तालाब में पहुंच गया, जहां डूबने से उसकी मृत्यु हो गई

TikTok के ज़रिए 3 वर्ष बाद मिला पति
इससे पहले तमिलनाडु के विल्लूपुरम की एक महिला ने टिकटॉक के जरिए तीन वर्ष पहले लापता हुए पति को ढूढ़ निकाला था पति वर्ष 2016 में अपनी पत्नी  दो बच्चों को छोड़कर चला गया था कई जगहों पर खोजने के बाद भी जब उसका कुछ पता नहीं चला तो पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवा दी हालांकि, पुलिस इस बीच कुछ भी पता नहीं लगा पाई इसके बाद महिला ने पति को एक टिकटॉक वीडियो में देखा  तीन वर्ष बाद दोनों की मुलाकात हुई