यहाँ लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले शख्स को रोकना पुलिस पर पड़ा भारी, कॉन्स्टेबल पर पहले थूका व फिर…

देश की राजधानी दिल्ली से फिर शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां लगातार कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण में तेजी आने के कारण 21 दिन के लॉक डाउन का सख्ती से पालन किया जा रहा है, लेकिन बीच-बीच में लॉक डाउन के उल्लंघन के मामले भी सामने आते रहे हैं,

बताया जा रहा है कि लाहौरी गेट थाने में तैनात दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल सुभाष ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर एक शख्स को रोका था जिसके बाद उस शख्स ने गुस्से में आकर सुभाष पर थूक दिया, आरोपी को पुलिस ने फौरन गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

दिल्ली में 1100 से ज्यादा संक्रमत
बता दें कि दिल्ली के जिन-जिन इलाकों में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आ रहे हैं उन सभी जगहों को सील कर दिया गया है। दिल्ली में आज चांदनी महल इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। यहां अभी तक कोरोना के 1100 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 24 लोगों की जान इस खतरनाक वायरस से जा चुकी है। जबकि 27 मरीज अभी ठीक हुए हैं।