समुद्री तट पर एक युवक को मिला ये, बेचकर कमाएगा 2.27 करोड़ रुपये

 वैसे तो आमतौर पर उल्‍टी (Vomit) के नाम से ही किसी का मन उचट सकता है लेकिन इसी उल्‍टी ने थाईलैंड (Thailand) के एक मछुआरे (Fisherman) की जिंदगी बना दी

दरअसल, वहां के एक मछुआरे को समुद्र किनारे टहलते हुए एक खास जीव की उल्‍टी मिली यह खास जीव है व्‍हेल (Whale Vomit) हैरानी की बात यह है कि इस उल्‍टी की मूल्य अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में 3.20 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.27 करोड़ रुपये आंकी गई है मछुआरा उसे बेचने की तैयारी कर रहा है

के मुताबिक, मछुआरे का नाम जुमरस थाईकोट है वह दक्षिणी थाईलैंड के कोह सामुई के समुद्री तट पर पिछले दिनों टहल रहा था इसी दौरान उसे समुद्र किनारे कुछ अजीब सी वस्तु का बड़ा टुकड़ा दिखा जुमरस ने करीब 7 किलोग्राम वजनी इस टुकड़े को उठाकर पास रख लिया उसे वह अपने घर ले गया

घर ले जाने के बाद उसने उस अजीब सी दिखने वाली उस वस्तु के बारे में अपने पड़ोसियों को बताया इसी बीच उसने आसार जताई कि कहीं यह व्‍हेल की उल्‍टी तो नहीं है उसकी इस शंका को दूर करने के लिए पड़ोसियों ने उस वस्तु की जाँच की, लेकिन उसे उल्‍टी नहीं पाया यह जानकर मछुआरा निराश हो गया इसके बाद उसने स्‍थानीय अधिकारियों से मदद लेने की योजना बनाई

दरअसल व्‍हेल की उल्‍टी बहुत ज्यादा महंगी बिकती है इसे एंबरग्रिस कहते हैं इसमें खास तरह का पदार्थ होता है, जो परफ्यूम बनाने में इस्‍तेमाल होता है इससे बना हुआ परफ्यूम बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है  यह बिकता भी महंगा है परफ्यूम बनाने वाली कंपनियां व्‍हेल की उल्‍टी को ऊंचे दामों पर खरीदने के लिए तैयार रहती हैं इससे बना परफ्यूम भी लंबे समय तक बरकरार रहता है

अब 940 रुपये दिन की कमाई करने वाला मछुआरा सरकारी अधिकारियों का इंतजार करने लगा ताकि यह पुष्‍ट हो सके कि यह वस्तु आखिर है क्‍या पिछले दिनों उसके घर सरकारी अधिकारियों की एक टीम पहुंची  उसने उस अजीब से वस्तु की जाँच की इसमें उसने पाया कि यह अजीब सी वस्तु व्‍हेल की ही उल्‍टी है इसके बाद तो मछुआरे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा

ऑफिसर अब मछुआरे को यह समझा रहे हैं कि आखिर वह व्‍हेल की उल्‍टी को कहां  कैसे ऊंचे दामों पर बेच सकता है अधिकारियों ने इस उल्‍टी की मूल्य अंतरराष्‍ट्रीय मार्केट में 3.20 लाख अमेरिकी डॉलर यानी करीब 2.27 करोड़ रुपये आंकी है