चीन में इस शख्स की गलती से फैला कोरोना वायरस , महीनों से कर रहा था…

पेशे से व्यवसायी स्टीव वॉल्श (53) खुद करॉना के संक्रमण से आजाद हैं और उन्हें क्वॉरनटाइन सेंटर में रखा गया है, लेकिन अब तक वह कई देशों में यह संक्रमण फैला चुके हैं।

दरअसल, वह जनवरी में ब्रिटेन के गैस ऐनालिटिक्स फर्म सर्वोमेक्स के सेल्स कॉन्फ्रेंस में पहुंचे थे और वहीं करॉना से संक्रमित हुए।

वहीं शुरुआत में माना गया कि यहां शामिल हुए चीनी प्रतिनिधिमंडल ने यह संक्रमण फैलाया, लेकिन सर्वोमेक्स का कहना है कि उनके टेस्ट पॉजिटिव नहीं पाए गए थे।

सर्वोमेक्स ने ‘सुपर स्प्रेडर’ के नाम से मशहूर हो गए वॉल्श की तस्वीर जारी की है। आइए जानते हैं वॉल्श ने कैसे दक्षिण कोरिया से लेकर स्पेन तक फैलाया करॉना

चीन में कोरोना वायरस ने अपना तांडव मचा रखा है, जिसके बाद कई लोग ने अपने जान से हाथ धोया हैं. वहीँ दुनियाभर में अभी तक इससे करीब 70000 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ऐसे में ब्रिटेन में एक व्यक्ति की जोर-शोर से तलाश की जा रही थी। यह कोई डॉन या भगोड़ा अपराधी नहीं था, बल्कि इस पर आरोप है कि इसने अनजाने में कई लोगों को करॉना वायरस से संक्रमित कर दिया।

वहीँ बताया जा रहा है कि अब तलाश पूरी हो चुकी है और यह शख्स इस समय लंदन के एक अस्पताल में है।