लॉकडाउन के दौरान यूपी में आज रात 12 बजे से फिर शुरू होगा…, ड्रोन से ली जाएगी मदद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा, कल से हम कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं. हम क्योंकि अभी अपनी अर्थव्यवस्था नहीं चला रहे हैं.
इसलिए हम जैसे ही इस कोरोना संकट से बाहर आएंगे हम वित्तीय संकट में होंगे. हम सीमित तौर पर कुछ वित्तीय कामकाज शुरू कर रहे हैं. सौभाग्य से हमारे कई जिलों में ज़ीरो पॉजिटिव केस हैं.

यूपी में आज रात 12 बजे से सभी टोल प्लाज़ा पर टोल कलेक्शन शुरू होगा. लॉकडाउन शुरू होने के साथ टोल वसूली पर भी रोक थी, जिसको आज रात से शुरू किया जा रहा है.

लॉकडाउन का अच्छी तरह से पालन हो इसके लिए पटना में ड्रोन की मदद ली जा रही है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि अभी 10 ड्रोन चलाए गए हैं .

केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि पेंशन कम करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार इस संबंध में किसी तरह का कोईविचार नहीं कर रही.

सरकार की तरफ से यह स्पष्टीकरण इन अफवाहों के बाद आया है कि सरकार पेंशन कम करने या उसे रोकने पर विचार कर रही है.

जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करेंगे. इससे उल्लंघन करने वालों की पहचान की जा सकेगी. ये सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक उस काम करेंगे.