भाजपा पर आक्रोशित हुए ये नेता, कहा सत्ता का किया दुरूपयोग

महाराष्ट्र में आज प्रातः काल आए सियासी तूफ़ान के बाद एनसीपी  शिवसेना ने वाईबी चव्हाण सेंटर में संयुक्त प्रेस बातचीत का आयोजन किया.

इसमें एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने बोला कि प्रातः काल ही पता चला कि राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. ये अजूबा है कि गवर्नर इतनी प्रातः काल शपथ दिलवाने के लिए तैयार भी हो गए. इस दौरान पवार ने बागी विधायकों  बगावत करने की सोच रहे विधायकों को भी चेतावनी भी दी. वहीं उद्धव ठाकरे ने बोला कि ये महाराष्ट्र पर सर्जिकल हड़ताल है. उन्होंने बोला कि बीजेपी ने धन  सत्ता का दुरूपयोग किया है.

उद्धव ठाकरे ने प्रेस बातचीत में कहा:-
– उद्धव ठाकरे ने तंज कसते हुए बोला कि जो हुआ उससे लगता है कि आगे चुनाव नहीं करवाना चाहिए, सीधे सरकार का गठन करना चाहिए
– बिहार- हरियाणा में बीजेपी ने क्या किया? सब जानते हैं
– हम जो भी करते हैं, खुलेआम करते हैं
– महाराष्ट्र में जो खेल चल रहा है, उसे पूरा देश देख रहा है
– भाजपा को ना तो मित्र चाहिए  ना ही विपक्ष
– ये छत्रपति शिवजी महाराज पर सर्जिकल हड़ताल है

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में तक़रीबन महीने भर चले ड्रामे के बाद शनिवार यानी आज गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने आखिरकार बीजेपी (भाजपा) नेता देवेंद्र फडणवीस को सीएम पद की शपथ ग्रहण करवा दी है. राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP) नेता अजीत पवार को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण करवाई गई. वहीं NCP बीजेपी को समर्थन देने से इंकार कर रही है.