शानदार फीचर के साथ लांच हुई इलेक्ट्रिक Hummer SUV, जाने कीमत से लेकर फीचर

कंपनी ने अपने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में तीन इलेक्ट्रिक मोटर दिया हैं, जिसमें से दो पीछे और एक आगे है. जो इस एसयूवी को 1,000 हॉर्स पावर और 15,591 Nm पीक टॉर्क पैदा करती है. यह एसयूवी 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार मात्र 3 सेकंड में हासिल कर सकती है.

 इलेक्ट्रिक Hummer का इंटीरियर पुरानी एसयूवी की याद दिलाता है. कंपनी ने इस कार में 13.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 12.3 इंच का कस्टमाइज होने वाला डिजिटल डिस्प्ले दिया है.

कार का रूफ इनफिनिटी रूफ डिजाइन दिया गया है, मतलब पैनल रिमूवेबल है, और इसमें 14 स्पीकर का Bose काउंटरपॉइंट ऑडियो सिस्टम दिया गया है.

General Motors की सब ब्रांड Hummer लम्बे समय के बाद अपने SUV को मार्केट में लॉन्च कर दी हैं. इस बार कंपनी ने इस एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन के रूप में लॉन्च किया है.

General Motors के अनुसार यह एसयूवी सुपर ट्रक साबित होगी. कंपनी ने इस कार में 18 कैमरे दिए है ताकि, ड्राइव करते हुए आप बाहर का 360 डिग्री व्यू देख सके.