शानदार फीचर के साथ लांच हुआ Poco M4 Pro 5G फोन, जाने क्या है कीमत

पोको (Poco) ने भारतीय बाजार में आज अपना नया स्मार्टफोन पोको एम4 प्रो 5G (Poco M4 Pro 5G) लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की बिक्री ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) के जरिए की जाएगी।

फोन को 15,000 से कम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें 5000 एमएएच की बैटरी, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8GB तक की रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत की बात करें तो इस स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। पोको M4 प्रो 5जी के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। जबकि इसके 6GB + 128GB वर्जन की कीमत 16,999 रुपये और 8GB + 128GB वाले टॉप वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। यह तीन कलर ऑप्शन- पावर ब्लैक, कूल ब्लू और पोको येलो में लाया गया है। यह साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हाई-रेस ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है।