लांच हुई 2020 BMW X6, जानिए ये है कीमत

बात की जाए तो नई X6 सिर्फ 5.5 सेकेंड में 0-100 kmph की स्पीड पकड़ सकती है. भारतीय बाजार में नई जेनरेशन BMW X6 का मुकाबला Mercedes-GLE Coupe, Audi Q8 और Jaguar F-Pace से हो सकता है.

ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इस इंजन को 8-स्पीड स्टेपट्रॉनिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है. स्पीअगर पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो 2020 BMW X6 में 3.0 लीटर का 6 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 335 bhp की पावर और 450 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.