सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी तेज़ी, सेंसेक्स 621 अंको से बढ़ा

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 1.98 फीसदी की बढ़त के साथ 621.91 अंक ऊपर 32065.29 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.90 फीसदी की तेजी के साथ 175 अंक ऊपर 9374.05 के स्तर पर खुला।

शुरुआती कारोबार में शुक्रवार को रुपये में 45 पैसे की मजबूती रही। यह डॉलर के मुकाबले 75.27 पर रहा। मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों में बढ़त के रुख के साथ शुरुआत और अन्य वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर रहने का लाभ रुपये को मिला। इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी लिवाली से भी धारणा मजबूत रही।