कोरोना वायरस महामारी ने भारत को किया मजबूर, 20 हज़ार के पार पहुंचा संक्रमित मरीजों का आकड़ा

देश में कोरोना पीड़ित लोगों की संख्या में बुधबार को फिर बढ़ोतरी हुई है. स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, बुधबार सुबह तक देश मे कोरोना पीड़ित की संख्या 19,984 हो गई है. इसमें 15,474 लोग अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3,869 लोगों को अस्पताल से ईलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है. बुधबार सुबह तक देश भर में कोविड 19 वायरस से मरने वालों की संख्या 640 हो गयी है.

कोरोनावायरस महामारी  का प्रकोप भारत  समेत पूरी दुनिया इन दिनों झेल रही है. भारत में कोरोना पीड़ितों की संख्या 19,984 हो चुकी है और अब तक 640 मरीज दम तोड़ चुके हैं.

दुनियाभर में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 25 लाख को पार कर चुका है. अबतक 1 लाख 77 हजार से ज्यादा लोगों की मौत COVID-19 की वजह से हो चुकी है. कोरोनावायरस से जुड़ी हर एक अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ.