IRCTC ने इस दिवाली दिया ये खास ऑफर, अब बिना पैसे पे किये इस तरह बुक करे ट्रेन टिकट

अगर आप दिवाली और छठ पर ट्रेन यात्रा करना चाहते हैं और आपके पास पैसे नहीं हैं IRCTC आपके लिए खास ऑफर लेकर आया है। आपके लिए बेहद लाभदायक साबित हो सकता है। इस ऑफर के तहत आप 14 दिन के बाद पैसे का भुगतान कर सकते हैं। यह खास ऑफऱ दिवाली और छठ को मद्देनजर रखते हुए किया गया है।

बता दें कि हाल ही में आईआरसीटीसी ने अर्थशास्त्र प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी के पायलट प्रोजेक्ट ई-पे लेटर के साथ करार किया है। यात्री इसके तहत बगैर तुरंत पेमेंट किए झटपट टिकट बुक कर पाएंगे, जबकि टिकट की बकाया रकम उन्हें चुकाने के लिए 14 दिन की मोहलत (बुकिंग के बाद से) मिलेगी।

टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC के अकाउंट पर लॉगइन करना होगा।

  1. इसके बाद जहां की टिकट आपको बुक करनी है, उसकी डिटेल भरें और अपनी सुविधा के अनुसार ट्रेन का सिलेक्शन करें फिर बुक नाउ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  1. इसके बाद नया पेज खुलेगा जिसमें आपको पैसेंजर की डिटेल और कैप्चा कोड भरने का ऑप्शन आएगा। इसे भरने के बाद नेक्सट बटन पर क्लिक करें।
  1. क्लिक करने के बाद आपको इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ePayLater पर आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  1. इसके लिए आप www.epaylater.in पर जाकर भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
  1. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपके सामने बिल पेमेंट का ऑप्शन आएगा। इसको चुनने के बाद आपको बिना पेमेंट किए ट्रेन टिकट मिल जाएगा।