Royal Enfield ने अपनी बाइक्स मे किया इजाफा, खरीदने से पहले जान ले ये खबर

अगर ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो Bullet 350 BS6 के फ्रंट में 280 mm डिस्क के साथ 2-पिस्टन केलिपर ब्रेक और रियर में 153 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है और ब्रेकिंग सिस्टम को सिंगल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम से जोड़ा गया है।

वहीं सस्पेंशन के मामले में Bullet 350 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कॉपिक, 35 mm फॉर्क्स, 130 mm ट्रैवल सस्पेंशन दिया गया है और रियर में 5 स्टेप एडजेस्टेबल प्रीलोड, 80 mm ट्रैवल के साथ ट्विन शॉक एब्स्रोबर सस्पेंशन दिया गया है।

कंपनी ने अपनी बुलेट 350 की कीमत में इजाफा करने के अलावा अन्य कोई भी बदलाव नहीं किया है। बुलेट 350 KS की कीमतों की बात करें तो इसके सिल्वर कलर वैरिएंट की कीमत पहले 1,53,718 रुपये थी, जो अब 1,58,485 एक्स-शोरूम हो गई है। वहीं इसके जैट ब्लैक वैरिएंट की कीमत पहले 1,60,775 रुपये थी जो अब बढ़कर 1,65,754 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है।

इसके अलावा बुलेट ईएस की कीमत 1,76,731 से बढ़कर 1,82,190 रुपये एक्स-शोरूम हो गई है। ये बाइक पहले जैसे ही है और दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। जिसमें किक स्टार्ट और इलेक्ट्रिक स्टार्ट शामिल है। इसका किक स्टार्ट वेरिएंट कुल तीन रंगों में उपलब्ध है, जिसमें सिल्वर, ऑनिक्स ब्लैक और जेट ब्लैक शामिल है। वहीं इलेक्ट्रिक स्टार्ट वेरिएंट जेट ब्लैक, रिगल रेड और रॉयल ब्लू कलर में आता है।

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने भारत में अपनी बाइक्स के दामों को अपडेट कर दिया है। जिस वजह से कंपनी की सबसे सस्ती बाइक Bullet 350 के दामों को बढ़ा दिया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी ने इस बाइक की कीमत में 4,767 रुपये लेकर 5,459 रुपये तक बढ़ा दिये हैं। जानकारी के लिए बता दें कंपनी ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक के दामों में भी इजाफा किया है।