शेयर बाजार में आज दर्ज हुई बढ़ोतरी, सेंसेक्स हरे निशान के साथ पहुंचा 196 अंकों के पार…

शेयर बाजार में आज भी कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 196 अंकों की बढ़त के साथ खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक ऐक्सचेंज का निफ्टी 27.70 अंक ऊपर खुला।

बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.50 बजे पिछले सत्र से 295.09 अंकों यानी 0.92 फीसदी की तेजी के साथ 32409.61 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी 76.65 अंकों यानी 0.82 फीसदी की बढ़त बनाकर 8457.55 पर कारोबार कर रहा था।

इससे पहले, बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले मजबूती के साथ 32311.04 पर खुला और 32431.20 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र मुकाबले बढ़त के साथ 9408.60 पर खुला और 9469.95 तक उछला।

सेंसेक्स 371.44 अंक ऊपर 32,114.52 पर और निफ्टी 98.60 अंकों की बढ़त के साथ 9,380.90 पर बंद हुआ था। बता दें मंगलवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। डाउ जोंस 0.13 फीसद, नैस्डैक 1.40 फीसद और एसएंडपी 0.52 फीसद की गिरावट के साथ बंद हुआ।