धोनी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले पंत नहीं ले पाए यह महत्वपूर्ण निर्णय

Ind vs Ban 1st T20: रविवार 3 नवंबर का दिन एक बार फिर से भारतीय टीम के नाम नहीं रहा. यहां तक कि विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत भी विकेट के पीछे अपनी करामात नहीं दिखा पाए. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी का उत्तराधिकारी कहे जाने वाले रिषभ पंत वो निर्णय नहीं ले पाए, जिसके लिए वे जाने जाते हैं. यही कारण है कि वे फिर से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए हैं.

बांग्लादेश के विरूद्ध दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए तीन मैचों की सीरीज के पहले टी20 मैच में रिषभ पंत नंबर पांच पर खेलने उतरे. रिषभ पंत ने 26 गेंदों में 3 चौकों की मदद से 27 रन बनाए  एक गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. ऐसा वे कई बार कर चुके हैं. पारी को बिल्ड करने की प्रयास में वे आड़े-तिरछे शॉट लगाने की प्रयास करते हैं  एक ही स्थान एक ही शॉट पर आउट हो जाते हैं.

इतना ही नहीं, युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ने विकेट के पीछे डीआरएस (डिसिजन रिव्यू सिस्टम) का निर्णय लेने में भी नाकामयाब साबित हुए. एक ही ओवर में दो बार ऐसा हुआ जब बल्लेबाज lbw आउट हुआ, लेकिन चहल की अपील पर पंत ने उत्साह नहीं दिखाया. वहीं, जब गेंद  बल्ले का सम्पर्क नहीं हुआ तो उन्होंने डीआरएस के लिए कैप्टन रोहित शर्मा को बोल दिया  रिव्यू बेकार हो गया.