नए वर्ष पर आम आदमी को लगा बड़ा झटका, इतने रुपये महंगा हुआ ये…

अब सिलिंडर के लिए चुकाने होंगे इतने पैसे
दिल्ली में आज से 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है।

 

 

वहीं मुंबई व चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 684.50 व 734.00 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की मूल्य दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये व चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।

दिसंबर में इतनी थी कीमत
दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था। वहीं मुंबई व चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 665.00 व 714.00 रुपये था।

पिछले वर्ष सरकार ने दिया था तोहफागौरतलब है कि पिछले वर्ष नए वर्ष के मौके पर नरेन्द्र मोदी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर देशवासियों को तोहफा दिया था। तब गैर-सब्सिडी वाले सिलेंडर की मूल्य में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी।