हैदराबाद एनकाउंटर का मामला अब पहुंचा यहाँ, कहा युवती के साथ ऐसा…

हैदराबाद एनकाउंटर मुद्दे में दाखिल जनहित याचिका पर सर्वोच्च कोर्ट बुधवार को सुनवाई करेगी. बता दें कि हैदराबाद में एक चिकित्सक युवती के साथ गैंगरेप करने  उसके बाद उसकी मर्डर करने के सभी चारों आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार को एक एनकाउंटर में मार गिराया था.

सोमवार को एडवोकेट जीएस मणि ने अपनी याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की तो पहले CJI एसए बोबडे ने बोला कि तेलंगाना हाई कोर्ट से पहले ही मुद्दे में संज्ञान ले चुका है, किन्तु याचिकाकर्ता के जोर देने पर CJI ने बोला कि उच्चतम न्यायालय बुधवार को इस पर विचार करेगा. याचिका में बोला गया है कि इस मुद्दे की जाँच सीबीआई, एसआईटी, सीआईडी या किसी अन्य निष्पक्ष जाँच एजेंसी से कराई जाए जो तेलंगाना प्रदेश के भीतर ना हो. दरअसल एडवोकेट जीएस मणि  प्रदीप कुमार यादव ने अपनी याचिका में मांग की है कि इस एनकाउंटर पर पुलिस टीम के मुखिया सहित सभी अफसरों पर प्राथमिकी दर्ज कर जाँच कराई जानी चाहिए.

आपको बता दें कि पुलिस ने दावा किया था कि इन चारों आरोपियों को नेशनल हाईवे 44 पर अपराध सीन रीक्रिएट करने के लिए घटनास्थल ले जाया गया था. इस दौरान आरोपियों ने पुलिस हिरासत से भागने का कोशिश किया था  हमला भी किया था. जिसके बाद पुलिस ने उनपर फायरिंग कर दी थी. इस एनकाउंटर में चारों आरोपियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी.