Honda की कारो पर मिल रहा ये बड़ा ऑफर , खरीदने से पहले जाने पूरी डीटेल

ऑटो कंपनी Honda इस फेस्टिव सीजन अपने ग्राहकों के लिए बेहद खास ऑफर लेकर आई है. कंपनी ने ऐलान किया है कि इस महीने कारों पर 53,500 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर पेश जा रहे हैं.

कंपनी ने कहा कि नवरात्रि की शुभ अवधि की शुरुआत के साथ ग्राहक 31 अक्टूबर, 2021 तक उसके सभी ऑथराइज्ड डीलरशिप से होंडा कार खरीदते समय कई आकर्षक ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

जापानी कार कंपनी ने एक बयान में कहा कि ग्राहकों के लिए स्पेशल ऑफर कैश डिस्काउंट, एसेसरीज, लॉयल्टी बोनस और स्पेशल एक्सचेंज बेनिफिट्स के रूप में होंगे.

कंपनी 5th जेनरेशन City पर 53,500 रुपये, 4th जेनरेशन City पर 22,000 रुपये तक, Amaze पर 18,000 रुपये तक, WR-V पर 40,100 रुपये तक और Jazz पर 45,900 रुपये तक के फेस्टिव ऑफर दे रही है.