प्याज के दामो में हुई भारी कटौती, थोक मंडियों में हुआ इतना…

प्याज के दामों को लेकर अच्छी खबर है। कीमत में 140 से 150 रुपए प्रति किलो तक चढ़ने वाला प्याज के दाम खुदरा बाजार में अब निरंतर कम होने लगी है। इस वक्त खुदरा बाजार में प्याज के रेट 80 से 90 रुपए किलो पहुंचे है।

 

वहीं महाराष्ट्र से आने वाले माल की आपूर्ति बढ़ने पर प्याज के भाव और भी तेजी से नीचे गिरेंगे और फुटकर मंडी में ये दाम 50 से 60 रुपए प्रति किलो पहुंच सकती है। वहीं, पुराने और नए आलू के रेट 25 रुपए है। आने वाले दिनों में आलू भी सस्ता हो सकता है।

जानकारों की मानें तो थोक मंडियों में प्याज के भाव अभी 62 से 67 रुपए किलो है, जो कुछ दिनों में घटकर 50 से 55 रुपए होने की उम्मीद है। जिसके बाद फुटकर दुकान पर भी दाम गिरेंगे। व्यापारियों के अनुसार, नासिक से आने वाले प्याज के ट्रक रास्ते में फंसे हैं। जैसे ही वह ट्रक यहां पहुंचेंगे मंडी में प्याज के दाम भी नीचे आएंगे।