हार्दिक पांड्या ने किया ये काम, देख लोग हुए हैरान

हार्दिक पांड्या की इस ताबड़तोड़ पारी की बदौलत टीम ने चार विकेट खोकर 20 ओवरों में 238 रन ठोक दिए। बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या का स्ट्राइक रेट 290 के करीब रहा, उन्होंने इस ताबड़तोड़ पारी में केवल 14 रन ही दौड़कर बनाएं, बाकी सारे रन छक्के -चौकों की मदद से बने।

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या कुछ महीने पूर्व चोटिल हो गए थे। जिसके बाद उन्होंने मंगलवार को वापसी की थी.

जिसमें उन्होंने 39 गेंदों में 105 रन की पारी खेली थी। एक बार फिर आज शुक्रवार को उन्होंने 55 गेंदों में 158 रन बनाकर अपना जौहर पेश किया है।

भारतीय टीम के ताबड़तोड़ आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने एक बार फिर डीवाई पाटिल T20 कप (DY Patil T20 Cup) में अपनी बल्लेबाजी से सबके होश उड़ा दिए।

उन्होंने आज हुए मैच के दौरान 20 छक्के लगाए और 55 गेंदों में 158 रन बनाकर ऐतिहासिक बल्लेबाजी की। डीवाई पाटिल T20 कप के सेमीफाइनल में 26 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने रिलायंस वन टीम की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ यह कारनामा किया है।